Adani-Paytm Deal: गौतम अडानी बन सकते हैं Paytm के पार्टनर, फिनटेक सेक्टर में एंट्री की तैयारी

Adani Group-Paytm Deal: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, जो पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी है।

अडानी ग्रुप-पेटीएम डील

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप खरीद सकता है पेटीएम में हिस्सेदारी
  • गौतम अडानी और विजय शेखर की हुई मीटिंग
  • शर्मा के पास सीधे तौर पर पेटीएम में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी

Adani Group-Paytm Deal: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, जो पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अहमदाबाद में अडानी के ऑफिस में उनसे मुलाकात की और डील की रूपरेखा तैयार की। अगर ये लेन-देन सफल होती है, तो यह पोर्ट-टू-एयरपोर्ट ग्रुप यानी अडानी ग्रुप की फिनटेक सेक्टर में भी एंट्री हो जाएगी। फिर इस सेगमेंट में अडानी ग्रुप का मुकाबला गूगल पे, वॉलमार्ट के फोनपे और मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल के साथ होगा। अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी को खरीदने के बाद पेटीएम को खरीदना अडानी ग्रुप की एक अहम डील हो सकती है।

ये भी पढ़ें -

विजय शेखर की पेटीएम में कितनी हिस्सेदारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप पेटीएम में हिस्सेदारी खरीद सकता है। इसके लिए डील को लेकर दोनों पक्षों में मीटिंग भी हुई है। टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। विजय शेखर शर्मा की वन 97 में करीब 19 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू मंगलवार को शेयर के बंद भाव (342 रुपये प्रति शेयर) के आधार पर 4,218 करोड़ रुपये है।

End Of Feed