Adani Group: अडानी ग्रुप के प्रॉफिट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी, इंफ्रास्ट्रक्चर-सोलर और पवन मैन्युफैक्चरिंग और एयरपोर्ट कारोबार से हुआ फायदा

Adani Group Financial Results: अडानी एंटरप्राइजेज का EBITDA अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में EBITDA 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,866 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 629 करोड़ रुपये रहा।

Adani Group Financial Results

अडानी ग्रुप के प्रॉफिट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप का प्रॉफिट 33% बढ़ा
  • कई कारोबारों में ग्रोथ का असर
  • कंपनी को जोरदार फायदा

Adani Group Financial Results: जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टैक्स से पहले प्रॉफिट (Profit Before Tax) में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार के साथ-साथ सोलर और पवन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर हवाई अड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है। ग्रुप ने एक बयान में कहा है कि पहली तिमाही में EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation & Amortization) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें -

Saraswati Saree Depot: सरस्वती साड़ी डिपो का GMP पहुंचा 45 रु, 20 अगस्त को लिस्टिंग, चेक करें बाकी डिटेल

ग्रुप का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

इससे पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का EBITDA 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ग्रुप का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

ग्रुप ने कहा कि लगातार बढ़ता EBITDA मुख्य रूप से समूह के अत्यधिक स्थिर और मजबूत ‘मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर’ प्लेटफॉर्म के कारण है। मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार, यूटिलिटी (अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस) और ट्रांसपोर्टेशन (अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड) कारोबार हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज का प्रॉफिट

अडानी एंटरप्राइजेज का EBITDA अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में EBITDA 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,866 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 629 करोड़ रुपये रहा।

अडानी पावर का प्रॉफिट जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया।

किसका प्रॉफिट सबसे कम बढ़ा

लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड में हुई। कंपनी ने 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 172 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के अंतर्गत आने वाली इमर्जिंग इन्फ्रा कंपनियां (अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हवाई अड्डे और सड़कें) कुल वृद्धि में सबसे आगे रही। इसमें EBITDA 70 प्रतिशत बढ़कर 2,991 करोड़ रुपये हो गया। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited