Adani Group: अडानी ग्रुप के प्रॉफिट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी, इंफ्रास्ट्रक्चर-सोलर और पवन मैन्युफैक्चरिंग और एयरपोर्ट कारोबार से हुआ फायदा

Adani Group Financial Results: अडानी एंटरप्राइजेज का EBITDA अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में EBITDA 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,866 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 629 करोड़ रुपये रहा।

अडानी ग्रुप के प्रॉफिट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप का प्रॉफिट 33% बढ़ा
  • कई कारोबारों में ग्रोथ का असर
  • कंपनी को जोरदार फायदा

Adani Group Financial Results: जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टैक्स से पहले प्रॉफिट (Profit Before Tax) में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार के साथ-साथ सोलर और पवन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर हवाई अड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है। ग्रुप ने एक बयान में कहा है कि पहली तिमाही में EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation & Amortization) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें -

ग्रुप का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

इससे पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का EBITDA 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ग्रुप का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed