हिंडनबर्ग के आरोपों को अडानी समूह ने बताया 'झूठा' पलटवार पर रिसर्च फर्म ने दिया ये जवाब

Adani Group Response on Hindenburg Report: अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा है कि यह केवल किसी खास कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता तथा भारत की विकास गाथा एवं महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी समूह का पलटवार

Adani Group Response on Hindenburg Report:रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी समूह ने पलटवार किया है। उन्होंने रिपोर्ट को भारत, उसकी संस्थाओं और उसके विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला बताया है। समूह ने रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को ‘‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’’ बताया है। अपने 413 पन्नों के जवाब में अडानी समूह ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके। वहीं अडानी समूह के पलटवार पर टिप्पणी करते हुए हिंडनबर्ग ने सोमवार को कहा है कि‘राष्ट्रवाद’से ढंका नहीं जा सकता।

अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा है कि यह केवल किसी खास कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता तथा भारत की विकास गाथा एवं महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है। हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप ‘‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’’ हैं। समूह ने कहा कि ये दस्तावेज ‘‘चुनिंदा गलत सूचनाओं एवं छुपाकर रखे गए तथ्यों का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन हैं।’’समूह ने यह भी कहा कि ये ‘‘निराधार और शर्मनाक आरोप किसी गुप्त मकसद’’ से लगाए गए हैं। और यह रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी की गई। और यह इस बात से स्पष्ट है कि इसे ऐसे समय में जारी किया गया, जब अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत में इक्विटी शेयरों की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश कर रहा है।

End Of Feed