Adani Group Shares:अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी, बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ के करीब

Adani Group Shares : अडाणी ग्रुप की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 11.22 लाख करोड़ रुपये था।इस साल की शुरूआत में अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह पहला मौका है जब समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दिन में 12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

Adani Group Shares :विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को मजबूती आई और इनका बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी 9.43 प्रतिशत चढ़कर 1,123.35 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया। अंबुजा सीमेंट 7.32 प्रतिशत चढ़कर 474.45 रुपये, अडाणी एंटरप्राइजेज 7.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,529.30 रुपये और एसीसी 6.26 प्रतिशत उछलकर 2,019.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहा।

कितने बढ़े शेयर

इसी तरह, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपी-सेज) 6.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 878.75 रुपये, अडाणी पावर 5.54 प्रतिशत चढ़कर 464.60 और अडाणी एनर्जी सोल्सूशंस 5.40 प्रतिशत उछलकर 902.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।इसके अलावा, अडाणी टोटल गैस 4.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 732.15 रुपये, एनडीटीवी 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 225.60 रुपये और अडाणी विल्मर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 346.30 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुए।

मार्केट कैप 11.95 लाख करोड़

End Of Feed