अडानी कमबैक का ट्रेंड,24 घंटे में 25 हजार करोड़ बढ़ी दौलत,जानें क्यों आ रही तेजी

Gautam Adani Net worth Increased: रॉयटर्स के मुताबिक समूह मार्च के अंत तक 690-790 मिलियन डॉलर के शेयर आधारित लोन चुकाने की कोशिश में है। इसके अलावा अडानी ग्रुप इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो भी आयोजित कर रहा है।

अडानी समूह के स्टॉक में तेजी

Gautam Adani Net worth Increased: पिछले दो दिन अडानी ग्रुप के लिए बेहद सुकून भरे रहे हैं। समूह की कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी फिर से आने लगी है। और इसी का असर है , पिछले दो दिनों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत में 46 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है। समहू के शेयरों में तीसरे दिन यानी 2 मार्च को भी तेजी रही। यही नहीं कई शेयर में अपर सर्किट भी लग गया। इस तेजी के असर है कि समूह की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर करीब 8 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया। और गौतम अडानी एक बार फिर टॉप-30 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

संबंधित खबरें

क्यों अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी

संबंधित खबरें

शेयरों में तेजी की वजह वह खबरें हैं, जिनके अनुसार अडानी ग्रुप निवेशकों में फिर से भरोसा पैदा करने के लिए कर्ज चुकाने की कोशिश में है। रॉयटर्स के मुताबिक समूह मार्च के अंत तक 690-790 मिलियन डॉलर के शेयर आधारित लोन चुकाने की कोशिश में है। इसके अलावा अडानी ग्रुप इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो भी आयोजित कर रहा है। साथ ही इस तरह की भी खबरें आई हैं कि अडानी समूह को 800 मिलियन डॉलर की कर्ज सुविधा मिलने का भी भरोसा मिला है। जिसका पॉजिटिव असर ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयरों में दिख रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed