Adani Group Stocks: अडानी ग्रीन एनर्जी 7% उछला, अन्य शेयरों में भी दिखी तेजी

Adani Green share price today: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड, ने गुजरात के खावड़ा में 57.2 मेगावॉट (MW) क्षमता वाले विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का विंड पावर घटक चालू कर दिया है। इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा और कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

Adani group stocks, Adani Green and Adani Energy Solutions climbing today

अडानी स्टॉक्स में तेजी।

मुख्य बातें
  • अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त
  • ग्रीन एनर्जी सबसे आगे

Adani stock market news: भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज मजबूती देखी गई। खासकर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के स्टॉक्स में 7.02% की तेज बढ़त हुई, जो ग्रुप की अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक है।

क्यों उछले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर?

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड, ने गुजरात के खावड़ा में 57.2 मेगावॉट (MW) क्षमता वाले विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का विंड पावर घटक चालू कर दिया है। इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा और कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

अन्य कंपनियों के प्रदर्शन पर एक नजर

  • अडानी पावर: 5.68% की बढ़त
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस: 3.20% की तेजी
  • अडानी एंटरप्राइजेज: 1.33% का उछाल
  • अडानी पोर्ट्स: 1.77% की बढ़त
  • अडानी टोटल गैस: 2.36% का इजाफा

सीमेंट कंपनियों और अन्य स्टॉक्स का प्रदर्शन

  • एसीसी: 1.22% की वृद्धि
  • अंबुजा सीमेंट्स: 1.02% की बढ़त
  • एनडीटीवी: 2.07% की तेजी
बीते दिन भी थी अडानी के सभी शेयरों में उछाल

पिछले दिन अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अडानी एंटरप्राइजेज: 7.05% की बढ़त (निफ्टी 50 का टॉप गेनर), अडानी पोर्ट्स में 5.25% की तेजी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 13.52% का उछाल, अडानी पावर 20% की बढ़त और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 12.23% की तेजी दिखी थी।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited