Adani Group Stocks: अडानी ग्रीन एनर्जी 7% उछला, अन्य शेयरों में भी दिखी तेजी

Adani Green share price today: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड, ने गुजरात के खावड़ा में 57.2 मेगावॉट (MW) क्षमता वाले विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का विंड पावर घटक चालू कर दिया है। इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा और कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

अडानी स्टॉक्स में तेजी।

मुख्य बातें
  • अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त
  • ग्रीन एनर्जी सबसे आगे

Adani stock market news: भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज मजबूती देखी गई। खासकर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के स्टॉक्स में 7.02% की तेज बढ़त हुई, जो ग्रुप की अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक है।

क्यों उछले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर?

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड, ने गुजरात के खावड़ा में 57.2 मेगावॉट (MW) क्षमता वाले विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का विंड पावर घटक चालू कर दिया है। इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा और कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

अन्य कंपनियों के प्रदर्शन पर एक नजर

  • अडानी पावर: 5.68% की बढ़त
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस: 3.20% की तेजी
  • अडानी एंटरप्राइजेज: 1.33% का उछाल
  • अडानी पोर्ट्स: 1.77% की बढ़त
  • अडानी टोटल गैस: 2.36% का इजाफा
End Of Feed