Adani: अब इस सेक्टर में भी झंडा गाड़ेंगे अडानी, थाइलैंड की इस कंपनी के साथ किया गठजोड़
Adani Group: कई सेक्टर में अपना लोहा मनवा चुके उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) अब पेट्रोरसायन कारोबार दस्तक देने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप ने इसके लिए थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है।
पेट्रोरसायन कारोबार में प्रवेश करने की तैयारी में अडानी ग्रुप
Adani Group: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने पेट्रोरसायन कारोबार में दस्तक देने के लिए थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है। बंदरगाह से लेकर ऊर्जा कारोबार से जुड़ा समूह ने संबंधित क्षेत्र में विस्तार के मकसद से यह कदम उठाया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (वीपीएल) नाम से ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
ज्वाइंट वेंचर में अडानी पेट्रोकेमिकल्स और इंडोरामा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। अडानी पेट्रोकेमिकल्स को चरणबद्ध तरीके से रिफाइनरी, पेट्रो रसायन परिसर, विशेष रसायन इकाइयों, हाइड्रोजन और संबंधित रसायन संयंत्रों और अन्य संबंधित इकाइयों को स्थापित करने के लिए गठित किया गया है। समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने 2022 में कहा था कि समूह गुजरात में पेट्रोरसायन परिसर में 4 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करना चाहता है।
कंपनी की पहली परियोजना 20 लाख टन क्षमता की पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) इकाई है। इसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 2026 तक 10 लाख टन क्षमता का पीवीसी प्लांट का विकास किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में 2027 के शुरू में इतनी ही क्षमता की इकाई चालू की जाएगी।
अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद पॉलीविनाइल क्लोराइड प्लांट के निर्माण में देरी हुई। परियोजना को वित्तीय चिंताओं के कारण मार्च 2023 में रोक दिया गया था लेकिन जुलाई 2023 में काम फिर से शुरू हुआ।
अडानी पेट्रोकेमिकल्स गुजरात के मूंदड़ा में एक पेट्रोरसायन संकुल विकसित कर रही है। इसमें पीवीसी प्लांट भी शामिल है। प्लांट के निर्माण में कुल लागत करीब 35,000 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसके देश की सबसे बड़ी पीवीसी विनिर्माण सुविधा होने की उम्मीद है। (इनपुट भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 8 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
FD Interest Rates: इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों जरुरी, यहां देखें लेटेस्ट ब्याज दरें
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद, HMVP का खत्म हुआ डर
Gold-Silver Rate Today 07 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited