Adani Group: अडानी ग्रुप 400 करोड़ रुपये में एयर वर्क्स का करेगा अधिग्रहण, एविएशन सेक्टर में बढ़ेगा दबदबा

Adani Group: अडानी ग्रुप ने कहा कि वह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर विमानों के रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल (MRO) सेवा से जुड़ी कंपनी एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास और विनिर्माण से जुड़ी है।

अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एयर वर्क्स का करेगी अधिग्रहण

Adani Group: अडानी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर विमानों के रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल (MRO) सेवा से जुड़ी कंपनी एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा। ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की एमआरओ कंपनी एयर वर्क्स में 85.8% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी समूह की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास और विनिर्माण से जुड़ी है।

ग्रुप ने कहा कि इस अधिग्रहण से रक्षा एमआरओ क्षेत्र में उसकी क्षमताएं बढ़ेंगी और भारत की हवाई रक्षा पारिस्थितिकी में उसकी स्थिति मजबूत होगी। यह रणनीतिक अधिग्रहण अडानी समूह के वृद्धि पथ के लिए महत्वपूर्ण कदम है और इससे नागर विमानन सेवा क्षेत्र में समूह विस्तार कर सकेगा।

एयर वर्क्स की पूरे देश में व्यापक मौजूदगी है। देश के 35 शहरों में फैले परिचालन और 1,300 से अधिक कर्मचारियों वाली एयर वर्क्स को फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों तरह के विमानों की ‘सर्विसिंग’ में महारत हासिल है।

End Of Feed