Adani Group के पास ही रहेगा धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट, कोर्ट ने खारिज की याचिका
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई में धारावी स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ डाली गई याचिका को खारिज कर दिया। अडानी समूह 259 हेक्टेयर की धारावी स्लम रिडेवलपमेंट के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी और समूह ने 2022 के टेंडर प्रोसेस में 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इसे हासिल किया था।
Adani Group के पास ही रहेगा धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट
Adani Group: बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई में धारावी स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ डाली गई याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए टेंडर को बरकरार रखा। हाईकोर्ट द्वारा बताया गया कि याचिका खारिज किए जाने का कारण कोई ठोस आधार नहीं होना है। मुख्य न्यायाधीश डीके. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने यूएई स्थित सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा, "याचिका में उठाए गए आधारों में बल और प्रयास की कमी है। इस कारण पहले के टेंडर को रद्द करने और नए टेंडर अवॉर्ड जारी करने की सरकार की कार्रवाई को चुनौती देना फेल हो गया है।"
अडानी ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली
अडानी समूह 259 हेक्टेयर की धारावी स्लम रिडेवलपमेंट के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी और समूह ने 2022 के टेंडर प्रोसेस में 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इसे हासिल किया था। 2018 में जारी पहले टेंडर में याचिकाकर्ता कंपनी 7,200 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी। एकनाथ शिंदे सरकार ने 2018 के टेंडर को रद्द कर दिया था और अतिरिक्त शर्तों के साथ 2022 में नया टेंडर जारी किया था। राज्य सरकार ने स्लम रिडेवलपमेंट के लिए परियोजना में रेलवे की 45 एकड़ जमीन को शामिल करने का फैसला किया, जो मूल प्रस्ताव में शामिल नहीं था।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, एक साल में बेच डालीं 20 लाख कारें
नया टेंडर जारी करने की सिफारिश
एडवोकेट आशुतोष कुंभकोनी ने राज्य सरकार को बदलावों को दर्शाने और इस भूमि को अधिग्रहित करने की लागत जैसे कारकों को शामिल करने के लिए एक नया टेंडर जारी करने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार ने याचिकाकर्ता के दावे का विरोध किया था और कहा था कि संशोधित टेंडर की शर्तें मनमानी नहीं थीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण थी कि यह विकास वित्तीय रूप से व्यवहार्य हो।
राज्य सरकार ने क्या कहा
2019 और 2022 के बीच बदले हुए आर्थिक परिदृश्य का हवाला देते हुए, राज्य सरकार ने 2018 के टेंडर को रद्द करने और 2022 में एक नया टेंडर जारी करने के अपने फैसले को उचित ठहराया। सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन ने सबसे पहले 2018 के टेंडर को रद्द करने और उसके बाद अडानी को 2022 का टेंडर देने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया कि टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी थी।
क्या है धारावी?
दुनिया के सबसे बड़े स्लम में से एक धारावी, बांद्रा-कुर्ला के पास 2.8 वर्ग किलोमीटर की प्राइम लोकेशन की जमीन है। यह ब्रिटिश काल के दौरान 1884 में स्थापित हुई थी। धारावी रिडेवलपमेंट योजना का उद्देश्य मौजूदा स्लम बस्तियों को आधुनिक आवास, बुनियादी ढांचे और वाणिज्यिक स्थानों में बदलना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Bihar Business Connect 2024: बिहार पर निवेशकों ने जताया भरोसा, राज्य को मिलेगा 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट
Stock market this week: हफ्ते भर में 4100 पॉइंट डूबा सेंसेक्स, एक्सपर्ट से जानें गिरावट के बीच क्या करें निवेशक
India's Job Market: जॉब मार्केट के लिए उम्मीदों भरा रहेगा नया साल, देखी जा सकती है 9 प्रतिशत की वृद्धि
Indian Cement Industry: FY25 की दूसरी छमाही में भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में होगा मजबूत सुधार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Real Estate 2024: मुंबई, नोएडा, बेंगलुरु समेत इन शहरों में लोगों ने की ऐसे घरों की तलाश, मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited