अडानी ग्रुप का ऐलान, कर्नाटक में 7 साल में करेंगे 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Karnataka Global Investors Summit 2022: 2 नवंबर 2022 को कर्नाटक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभआरंभ हुआ, जिसमें राजनीति और इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हुए।

karan adani

करण गौतम अडानी

Karnataka Global Investors Summit 2022: कर्नाटक ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने ऐलान किया है कि वह राज्य में अगले सात साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस मौके पर अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) के बेटे और अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण गौतम अडानी (Karan Gautam Adani) ने कहा कि कर्नाटक भारत का सबसे हॉटेस्ट निवेश स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि राज्य न सिर्फ लाखों की संख्या में टूरिस्ट को आकर्षित कर रहा है, बल्कि निवेशकों और बिजनेस का भी स्वागत कर रहा है।

7 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

करण अडानी ने कहा कि हम राज्य में सबसे बड़े स्वतंत्र बिजली उत्पादक हैं। हमारा 1200 मेगावॉट के उडुपी बिजली संयंत्र कर्नाटक की कुल स्थापित थर्मल क्षमता का लगभग 25 फीसदी हिस्सा है। हमारे पास 21 स्थानों पर लगभग 1100 मेगावॉट की एक स्थापित रिन्युएबल एनर्जी क्षमता भी है और दुनिया के सबसे बड़े सोलर एनर्जी डेवलपर के रूप में, अडानी ग्रुप कर्नाटक में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अधिक निवेश करेगी। करण अडानी ने कहा कि ग्रुप कर्नाटक में अगले 7 साल में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

20,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

अडानी ने कहा कि दुनिया के डिजिटल हब बनने के हमारे राष्ट्र के दृष्टिकोण के साथ कर्नाटक सरकार के प्रयासों ने राज्य में अप्रत्याशित विकास किया है। हमने 20,000 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश किया है और सीमेंट, पावर, सिटी गैस और एडिबल ऑयल से लेकर परिवहन, लॉजिस्टिक और डिजिटल जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं। हमने कर्नाटक में 4 संयंत्रों में 7 मिलियन टन से अधिक की सीमेंट निर्माण क्षमता स्थापित की है। हम अपने कार्यों में तेजी ला रहे हैं। मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited