Adani Group: अडानी ग्रुप का बड़ा निवेश प्लान, केरल पर खेलेगा 30,000 करोड़ रुपये का दांव

Adani Group Investment Plan: अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अडानी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अडानी ग्रुप केरल में अगले पांच वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Adani Group Investment Plan

अडानी ग्रुप का बड़ा प्लान

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप का बड़ा प्लान
  • करेगा 30000 करोड़ रु का निवेश
  • केरल में किया जाएगा ये निवेश

Adani Group Investment Plan: अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अडानी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अडानी ग्रुप केरल में अगले पांच वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके तहत विझिंजम पोर्ट एवं तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी और अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश किया जाएगा। शुक्रवार को शुरू हुई दो दिन तक चलने वाली इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट के उद्घाटन संबोधन में करण अडानी ने कहा, "केरल एक विकास और प्रगति के एक मॉडल के रूप में उभर रहा है और अडानी समूह इस यात्रा का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं।"

ये भी पढ़ें -

Aviom India Housing Finance: एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस के खिलाफ शुरू होगी दिवाला कार्यवाही, NCLT ने दी मंजूरी

मसाले और सोने के व्यापार का केंद्र

करण अडानी ने आगे कहा, "केरल की वैश्विक व्यापार विरासत सदियों पुरानी है। मुजिरिस का प्राचीन पोर्ट रोम, मिस्र और चीन को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण केंद्र था, जिसने केरल को मसाले और सोने के व्यापार का केंद्र बना दिया था।'' करण के अनुसार आज विझिंजम इस समृद्ध परंपरा को जारी रखे हुए हैं और भारत को वैश्विक वाणिज्य के केंद्र में स्थापित करता है। विझिंजम पोर्ट के साथ हमारी यात्रा 2015 में स्वर्गीय ओमन चांडी के नेतृत्व में शुरू हुई और आज पिनाराई विजयन के नेतृत्व में यह एक वास्तविकता बन रही है।

5,000 करोड़ रुपये का विझिंजम में निवेश

विझिंजम, दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग लेन के करीब है। इस पोर्ट के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही यहां पर 24,000 की क्षमता वाले सबसे बड़े कंटेनर शिप ने डॉक किया था, जो इस पोर्ट की क्षमता को दिखाता है।

करण अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप 5,000 करोड़ रुपये विझिंजम में निवेश कर चुका है और अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी कर रहा है। हमारा विजन इसे भारत का केवल पहला ट्रांसशिपमेंट हब बनाना ही नहीं, बल्कि इसे रीजन का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट पोर्ट बनाना है।

इन्फ्रास्ट्रक्टर और आर्थिक विकास

करण ने आगे कहा कि हम तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की क्षमता को 45 लाख यात्रियों से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्रियों की करने के लिए 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसके अलावा हम कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब सेट अप करेंगे और कोच्चि में अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता में भी इजाफा करेंगे।

करण अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के तहत देश तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्टर और आर्थिक विकास कर रहा है। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited