Orient Cements: अडानी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट को खरीदा, 8,100 करोड़ रुपये में हुई डील, बढ़ेगा सीमेंट कारोबार

Adani Group-Orient Cements Deal: अडानी ग्रुप ने ग्रोथ प्लान के तहत सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट को खरीदने का ऐलान कर दिया है। ये डील 8,100 करोड़ रुपये में हुई है। डील के लिए समझौता हो गया है।

अडानी ग्रुप-ओरिएंट सीमेंट्स डील

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट को खरीदा
  • अंबुजा सीमेंट्स के जरिए हुई डील
  • 8100 करोड़ रुपये की है डील

Adani Group-Orient Cements Deal: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने अपने ग्रोथ प्लान के तहत सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर खरीदने का ऐलान कर दिया है। ये ऐलान मंगलवार को किया गया। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स, सीमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सामग्री संबंधित कंपनी और कई सेक्टरों में फैले अडानी ग्रुप का हिस्सा है। अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर वैल्यू पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें -

कैसे की जाएगी डील की फाइनेंसिंग

संयुक्त बयान के अनुसार इसकी 'स्टेप डाउन' यूनिट अंबुजा अपने वर्तमान प्रमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।’ इसमें कहा गया, डील की पूरी फाइनेंसिंग आंतरिक स्रोतों से की जाएगी।

End Of Feed