Orient Cements: अडानी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट को खरीदा, 8,100 करोड़ रुपये में हुई डील, बढ़ेगा सीमेंट कारोबार
Adani Group-Orient Cements Deal: अडानी ग्रुप ने ग्रोथ प्लान के तहत सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट को खरीदने का ऐलान कर दिया है। ये डील 8,100 करोड़ रुपये में हुई है। डील के लिए समझौता हो गया है।
अडानी ग्रुप-ओरिएंट सीमेंट्स डील
- अडानी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट को खरीदा
- अंबुजा सीमेंट्स के जरिए हुई डील
- 8100 करोड़ रुपये की है डील
Adani Group-Orient Cements Deal: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने अपने ग्रोथ प्लान के तहत सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर खरीदने का ऐलान कर दिया है। ये ऐलान मंगलवार को किया गया। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स, सीमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सामग्री संबंधित कंपनी और कई सेक्टरों में फैले अडानी ग्रुप का हिस्सा है। अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर वैल्यू पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये भी पढ़ें -
कैसे की जाएगी डील की फाइनेंसिंग
संयुक्त बयान के अनुसार इसकी 'स्टेप डाउन' यूनिट अंबुजा अपने वर्तमान प्रमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।’ इसमें कहा गया, डील की पूरी फाइनेंसिंग आंतरिक स्रोतों से की जाएगी।
बढ़ जाएगी अडानी सीमेंट की कैपेसिटी
इस नयी डील के तहत ओरिएंट सीमेंट की खरीदारी से अडानी सीमेंट की क्षमता 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि अडानी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये कारोबार करती है।
जरूरी मंजूरी ली जाएगी
अभी इस डील के लिए विनियामक मंजूरी लेना जरूरी है। इसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी और सेबी विनियमों के तहत अनिवार्य ओपन ऑफर की मंजूरी शामिल है।
150 साल पुराना इतिहास
सीके बिड़ला ग्रुप, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ग्रुप है, जिसके पास 150 वर्षों से अधिक का बिजनेस और परोपकारी योगदान का अनुभव है। यह ग्रुप टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव, होम और बिल्डिंग और हेल्थकेयर सर्विस सहित अलग-अलग सेक्टरों में काम करता है, जहां यह निवेश करना जारी रखे हुए है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited