Adani Group: अडानी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीती, जेएसडब्ल्यू को पीछे छोड़ा
Adani Group: मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए नवीकरणीय और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति के लिए अडानी समूह की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपये यूनिट कम है। अडानी पावर ने अनुबंध जीतने के लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई।



अडानी ग्रुप।
Adani Group: अडानी समूह ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली की आपूर्ति की बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए नवीकरणीय और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति के लिए अडानी समूह की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपये यूनिट कम है।
कब शुरू होगी बिजली की सप्लाई
इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। आशय पत्र (एलओआई) जारी होने की तारीख से 48 माह में बिजली की आपूर्ति शुरू होनी है। बोली शर्तों के अनुसार, अडानी पावर पूरी आपूर्ति अवधि के दौरान सौर बिजली की आपूर्ति 2.70 रुपये प्रति यूनिट की दर पर करेगी। वहीं कोयले से उत्पादित बिजली का दाम कोयला कीमतों के आधार पर निर्धारित (इंडेक्स्ड) किया जाएगा।
महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) ने मार्च में सूरज की रोशनी से उत्पन्न 5,000 मेगावाट बिजली और कोयले से उत्पन्न 1,600 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए एक विशिष्ट निविदा निकाली थी। इसे लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले जारी किया गया था और राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले इसे अडानी को दे दिया गया है। इस निविदा में व्यस्त समय में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति शामिल है।
प्रति यूनिट बोली
सूत्रों के मुताबिक, अडानी पावर ने अनुबंध जीतने के लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई। वहीं दूसरी सबसे कम बोली 4.36 रुपये प्रति यूनिट जेएसडब्ल्यू एनर्जी की थी। यह महाराष्ट्र में पिछले साल खरीदी गई औसत बिजली कीमत 4.70 रुपये प्रति यूनिट से कम है। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने 2024-25 के लिए बिजली खरीद की औसत कीमत 4.97 रुपये प्रति यूनिट तय की है।
चार कंपनियां
इस तरह अडानी द्वारा लगाई गई बोली इससे एक रुपये प्रति यूनिट के करीब कम है। कुल मिलाकर चार कंपनियों ने 25 साल के लिए बिजली आपूर्ति की निविदा में भाग लिया। देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ा ताप बिजली उत्पादक अदाणी पावर की उत्पादन क्षमता 17 गीगावाट से अधिक है, जो 2030 तक बढ़कर 31 गीगावाट हो जाएगी। इसकी सहयोगी कंपनी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 11 गीगावाट की उत्पादन क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। इसे 2030 तक बढ़ाकर 50 गीगावाट करने का लक्ष्य है। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
Stock Market: भूचाल के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में आएगा उछाल? एशियाई शेयर बाजार में तेजी
Tariff War: अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर केवल 7 से 8% टैरिफ लगाता है भारत, जो ज्यादा नहीं है, ट्रंप टैरिफ पर बोले पीयूष गोयल
Gold-Silver Price Today 8 April 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव
US China trade war: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को अल्टीमेटम, अगर टैरिफ नहीं हटाए तो लगेगा 50% एक्स्ट्रा चार्ज
Piyush Goyal: भारत को मिलेगा बड़ा मौका! ट्रंप के टैरिफ संकट पर बोले पीयूष गोयल, बाजार की उठापटक में छिपा है सुनहरा अवसर
गिरिडीह में रामनवमी के दौरान लाठी खेलते हुए रुकी व्यक्ति की सांस, हार्ट अटैक से मौत; सामने आया वीडियो
झुकने को तैयार नहीं चीन, ट्रंप की 50% टैरिफ धमकी को बताया ब्लैकमेल करने की कोशिश, बनाई पलटवार की योजना
Kabhi Neem Neem Kabhi Shehed Shehed: तकरार से शुरू होगी प्यार की दास्तां, अबरार काजी के अपकमिंग शो का प्रोमो रिलीज
Sexual Assault: अमेरिका में विमान में 'यौन उत्पीड़न' के आरोप में भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार
अल्लू अर्जुन की इन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों ने ओटीटी पर काट रखा है गदर, जल्द करें स्ट्रीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited