Adani Group: छत्तीसगढ़ में अडानी का मेगा प्लान, 75000 करोड़ के निवेश से किस सेक्टर को मिलेगा फायदा
Chhattisgarh Industrial Development: छत्तीसगढ़ में अदाणी ग्रुप का 75,000 करोड़ का निवेश। ऊर्जा, सीमेंट और सामाजिक विकास योजनाओं में होगा बड़ा विस्तार। जानें इस निवेश से राज्य को क्या फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी।
Adani investment in Chhattisgarh: अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में अपने ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। इस निवेश से रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स का विस्तार होगा। यह विस्तार राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की बढ़ोतरी करेगा। यह घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने की।
सीमेंट उद्योग में 5,000 करोड़ का विस्तार
छत्तीसगढ़ में सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए ग्रुप 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह निवेश राज्य के उद्योग और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।
सामाजिक विकास के लिए 10,000 करोड़ का निवेश
अडानी फाउंडेशन अगले चार वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस योजना के तहत राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
नई परियोजनाओं पर चर्चा
बैठक में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। यह कदम राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास के नए अवसर उत्पन्न करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited