Adani Group Profit: अडानी ग्रुप का मुनाफा 2023-24 में 55% बढ़ा, अगले दशक में 90 अरब डॉलर के निवेश का टारगेट

Adani Group Profit: अडानी ग्रुप का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 55 प्रतिशत बढ़ा। अगले दशक में 90 अरब अमेरिकी डॉलर के पूंजीगत निवेश की योजना बनाई है।

अडानी ग्रुप का मुनाफा बढ़ा

Adani Group Profit: अडानी ग्रुप का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 55 प्रतिशत बढ़ा। इसके साथ ही समूह ने अगले दशक में 90 अरब अमेरिकी डॉलर के पूंजीगत निवेश की योजना बनाई है। अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से उबरकर समूह की सूचीबद्ध कंपनियों ने 2023-24 में कर्ज को नियंत्रित करने, संस्थापक के गिरवी शेयरों में कमी करने और कारोबार को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया।
शेयर बाजार के आंकड़ों और विश्लेषकों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में समूह की सूचीबद्ध कंपनियों ने 30,767 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष में 19,833 करोड़ रुपये था। लाभ वृद्धि के लिए पांच वर्षीय सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) 54 प्रतिशत थी। इस दौरान राजस्व में छह प्रतिशत की गिरावट के बावजूद ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 40 प्रतिशत बढ़कर 66,244 करोड़ रुपये हो गई।
अमेरिकी ब्रोकरेज फ्रम जेफरीज ने एक टिप्पणी में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में समूह का कुल ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ा। समूह ने इक्विटी/ ऋण/ रणनीतिक निवेशकों से नए फंड जुटाए, और प्रवर्तकों ने समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई और समूह के बाजार पूंजीकरण में उछाल आया।
End Of Feed