Adani-Hindenburg Case:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के स्टॉक में तेजी, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। और फैसला आने के कुछ समय बाद ही ग्रुप की मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। अडाणी समूह के शेयरों में बुधवार को 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई ।

अडाणी ग्रुप के स्टॉक में तेजी

Adani-Hindenburg Case:सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग केस को सीबीआई को स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया है। उसका कहना है कि मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने का कोई आधार नहीं है। कोर्ट ने सेबी की जांच पर भरोसा जताया है। उसे दो लंबित मामलों की जांच तीन महीने में पूरी करने के लिए कहा है। सेबी के पास आरोपों से जुड़े 24 मामले हैं। इस फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। और फैसला आने के कुछ समय बाद ही ग्रुप की मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। अडाणी समूह के शेयरों में बुधवार को 18 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

किन शेयरों में कितनी तेजी

  • ग्रुप की कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी टोटल गैस में दिख रही है। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के स्टॉक में 11 फीसदी तक तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह गिरकर 3.68 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।
  • इसी तरह अडाणी टोटल गैस के स्टॉक में बाद में 6.91 फीसदी की तेजी है। हालांकि शुरूआत में वह 18 फीसदी तक बढ़ गया था। वहीं एनडीटीवी के स्टॉक में 4.35 फीसदी की तेजी है।
  • इसी तरह अडाणी विल्मर, अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पावर के शेयर 5-6 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि ग्रुप की सबसे कैशरिच कंपनी अडाणी पोर्ट्स के स्टॉक्स में 3 फीसदी तक तेजी आई। जो बाद में गिरकर करीब एक फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहे थे।
End Of Feed