Adani ICICI Bank Credit Card: 9000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और 5000 रुपये तक का फ्लाइट टिकट वाउचर के साथ मिल रहे हैं शानदार ऑफर
Adani ICICI Bank Credit Card: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी में क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए। अडानी वन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Adani One Signature Credit Card) और अडानी वन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Adani One Platinum Credit Card) में कई ऑफर मिल रहे हैं। यहां डिटेल में जानिए।
अडानी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (तस्वीर-X)
Adani ICICI Bank Credit Card: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी में क्रेडिट कार्ड पेश करके रिटेल फाइनेंस में कदम रखा है। अडानी ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म अदानी वन के जरिये यह क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। ग्रुप के इस कदम का उद्देश्य अत्यधिक कंपीटिशन वाले भारतीय बाजार में टाटा, रिलायंस और आदित्य बिड़ला जैसे स्थापित प्लेयर्स को चुनौती देना है।
Adani ICICI Bank Credit Card: आकर्षक रिवॉर्ड से साथ दो वेरिएंट
अडानी वन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड दो वेरिएंट में आते हैं। एक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड और दूसरा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, दोनों वेरिएंट को सस्टनेबल रिवॉर्ड और बेनिफिट्स प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
अडानी वन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Adani One Signature Credit Card)
- वेलकम वाउचर: सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन पर 9000 रुपए तक की छूट
- रिवार्ड पॉइंट: अडानी वन इकोसिस्टम, अदानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट, ट्रेनमैन, गैस, बिजली और अन्य पर 7% रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।
- एक्सक्लूसिव एयरपोर्ट बेनिफिट: अडानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष 2 प्रणाम, 8 पोर्टर और 8 प्रीमियम या वैलेट कार पार्किंग सर्विस शामिल हैं।
- फ्लाइट टिकट वाउचर: अडानी वन के जरिये फ्लाइट बुकिंग पर 5000 रुपए फ्लाइट टिकट वाउचर मिलेंगे।
- घरेलू लाउंज एक्सेस: अडानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट पर 16 एक्सेस और प्रीमियम अपग्रेड मिलेंगे।
- इंटरटेनमेंड ऑफर: एक टिकट खरीदें और दूसरे टिकट पर 500 रुपए तक की छूट पाएं, BookMyShow के जरिये हर महीने दो बार मिलेंगे।
अडानी वन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Adani One Platinum Credit Card)
- वेलकम वाउचर: अडानी वन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन पर 5000 रुपये तक का वाउचर मिलेगा।
- रिवार्ड प्वाइंट: अडानी वन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम, अडानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट, ट्रेनमैन, गैस, बिजली और अन्य पर 3% रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे।
- एक्सक्लूसिव एयरपोर्ट बेनिफिट: अडानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष 4 पोर्टर और 2 प्रीमियम कार पार्किंग सर्विस मिलेंगे।
- फ्लाइट टिकट वाउचर: अडानी वन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्लाइट बुकिंग पर 2,000 का टिकट वाउचर मिलेगा।
- घरेलू लाउंज एक्सेस: अडानी द्वारा मैनेज्ड एयरपोर्ट पर 8 एक्सेस और प्रीमियम अपग्रेड मिलेंगे।
- इंटरटेनमेंड ऑफर: एक टिकट खरीदें और दूसरे टिकट पर 100 रुपये तक 25% की छूट पाए, BookMyShow के जरिये हर महीने दो बार मिलेंगे।
रिटेल फाइनेंस में कंपीटिशन
गौतम अडानी की पहल ऐसे समय में आई है जब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में आक्रामक स्कीम्स बनाई हैं। पिछले साल अंबानी की खुदरा यूनिट और एसबीआई ने रुपे पेमेंट नेटवर्क पर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था। आदित्य बिड़ला समूह ने भी एसबीआई और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इससे साफ होता है कि कंपीटिशन बढ़ने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited