Adani Ports: अडानी पोर्ट्स ने खरीदा एक और बंदरगाह, शेयर में आई मजबूती

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने पूर्वी तट पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने ये डील 1,349 करोड़ रुपये में की है।

अडानी पोर्ट्स ने गोपालपुर बंदरगाह खरीदा

मुख्य बातें
  • अडानी पोर्ट्स ने खरीदा गोपालपुर पोर्ट
  • 1349 करोड़ में हुई डील
  • गोपालपुर पोर्ट में 95% हिस्सेदारी खरीदी
Adani Ports: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने पूर्वी तट पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने ये डील 1,349 करोड़ रुपये में की है। इससे अडानी पोर्ट्स का शेयर मंगलवार मजबूत हुआ है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 1,297.40 रु पर है। इससे पहले शुक्रवार 22 मार्च को अडानी पोर्ट्स का शेयर बीएसई पर 1.41 फीसदी की मजबूती के साथ 1280.95 रु पर बंद हुआ था। अडानी पोर्ट्स गोपालपुर पोर्ट में रियल एस्टेट ग्रुप शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) से 56 फीसदी हिस्सेदारी और उड़ीसा स्टीवडोर्स से 39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। डील की एंटरप्राइज वैल्यू 30.80 अरब रुपये है। गोपालपुर पोर्ट लौह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, इल्मेनाइट और एल्यूमिना सहित ड्राई बल्क कार्गो को मैनेज करता है।
ये भी पढ़ें -

होगी 520 करोड़ की कमाई

इस मौके पर अडानी पोर्ट्स के एमडी करण अडानी ने कहा है कि जीपीएल (गोपालपुर पोर्ट) अडानी ग्रुप के पूरे भारत में फैले बंदरगाह नेटवर्क में शामिल होगा और पूर्वी तथा पश्चिमी तट कार्गो के बीच वॉल्यूम समानता को बढ़ाएगा।
End Of Feed