APSEZ Share Target: अडानी पोर्ट्स ने एक साल में पैसा कर दिया डबल, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, जानिए टार्गेट

Adani Ports Share Price Target: बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार अडानी पोर्ट्स के शेयर ने बीते एक साल में 123.4 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया है। वहीं शेयर ने 6 महीनों में 68.7 फीसदी और 3 महीनों में 30 फीसदी रिटर्न दिया है।

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • अडानी पोर्ट्स के शेयर में तेजी
  • आज 2 फीसदी मजबूत हुआ शेयर
  • एक साल में दिया 123 फीसदी रिटर्न

Adani Ports Share Price Target: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का शेयर मंगलवार यानी 2 अप्रैल, 2024 को फोकस में हैं। दरअसल देश की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित 370 एमएमटी-390 एमएमटी के कार्गो वॉल्यूम को पार कर लिया है। कंपनी ने मार्च 2024 में 38 एमएमटी से अधिक के अपने अब तक के सबसे अधिक मासिक कार्गो वॉल्यूम को मैनेज किया। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे भारत के एक-चौथाई से अधिक कार्गो वॉल्यूम को एपीएसईजेड बंदरगाहों के जरिए भेजा गया। इस बीच कंपनी का शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। 1376.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,401.65 रु पर खुलने के बाद बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर पौने 1 बजे 27.15 रु या 1.97 फीसदी की मजबूती के साथ 1403.20 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 1,425 रु तक ऊपर चढ़ा है, जो इसके 52 हफ्तों का टॉप लेवल है। अडानी पोर्ट्स का शेयर आगे और भी कमाई करा सकता है। जानिए शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी की क्या राय है।

ये भी पढ़ें -

1758 रु का है टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अडानी पोर्ट्स के शेयर के लिए 1758 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार रखी है। सिटी ने जनवरी-मार्च तिमाही में अच्छे कैश फ्लो के साथ-साथ मजबूत वॉल्यूम, रेवेन्यू और EBITDA में वृद्धि की उम्मीद जताई है। पिछले साल की शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट के बाद मजबूत बिजनेस मोमेंटम और बाजार में प्रभुत्व बढ़ने से कंपनी मजबूती के साथ उभरी है।

End Of Feed