अडाणी पोर्ट्स कंपनी का अब ये करेंगे ऑडिट, डेलॉयट ने छोड़ा साथ

Adani Ports Auditor: डेलॉयट 2017 से EPSEZ की ऑडिटर थी। जुलाई 2022 में इसे पांच और साल का कार्यकाल दिया गया था। EPSEZ ने एक बयान में कहा, “EPSEZ प्रबंधन और इसकी ऑडिट समिति के साथ डेलॉयट की हालिया बैठक में, डेलॉयट ने अन्य सूचीबद्ध अडाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के ऑडिटर के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका कटौती का संकेत दिया।

अडाणी पोर्ट्स

Adani Ports Auditor: डेलॉयट ने अडाणी समूह की बंदरगाह कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ( EPSEZ) के ऑडिट का कामकाज छोड़ दिया है। ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में मिले कुछ लेनदेन पर ‘डेलॉयट’के चिंता जताने के कुछ सप्ताह बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (EPSEZ) ने डेलॉयट के कामकाज छोड़ने और ‘एम.एस.के.ए. एंड एसोसिएट्स’ की नए ऑडिटर के तौर पर नियुक्ति की पुष्टि की है।

संबंधित खबरें

डेलॉयट 2017 से कंपनी के साथ

संबंधित खबरें

डेलॉयट 2017 से EPSEZ की ऑडिटर थी। जुलाई 2022 में इसे पांच और साल का कार्यकाल दिया गया था। EPSEZ ने एक बयान में कहा, “EPSEZ प्रबंधन और इसकी ऑडिट समिति के साथ डेलॉयट की हालिया बैठक में, डेलॉयट ने अन्य सूचीबद्ध अडाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के ऑडिटर के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका कटौती का संकेत दिया। ऑडिट समिति का विचार है कि ऑडिट कामकाज छोड़ने के लिए डेलॉयट ने जो कारण बताए हैं, वे ठोस या पर्याप्त नहीं हैं।”

संबंधित खबरें
End Of Feed