अडाणी पोर्ट्स का लाभ दूसरी तिमाही में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,7162 करोड़ रुपये हुआ

Adani Ports Result: अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये हो गया है।

अडाणी समूह

Adani Ports Result: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये रहा है।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने बृहस्पतिवार को बीएसई यह सूचना दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,737.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,648.91 करोड़ रुपये थी।

एपी-सेज का कुल व्यय भी बढ़कर आलोच्य तिमाही में 4,477 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 2022-23 की दूसरी तिमाही में 3,751.54 करोड़ रुपये था।

End Of Feed