Adani Ports Q2 Results: पहली छमाही में नेट प्रॉफिट में 42% की बढ़ोतरी, दूसरी तिमाही में 2413 करोड़ रुपये का इजाफा

Adani Ports Q2 Results: अडानी ग्रुप ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किये। इस अडानी पोर्ट्स एंड SEZ के मुनाफे में लगातार चार चांद लगते जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले नेट प्रॉफिट में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अडानी पोर्ट के मुनाफे में बढ़ोतरी

Adani Ports Q2 Results: अडानी पोर्ट्स एंड SEZ का इनकम मोमेंट बना हुआ है, अडानी समूह की कंपनी ने 2024-25 की पहली छमाही में 5,520 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद प्रॉफिट या नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अडानी ग्रुप की कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2,413 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने मंगलवार को सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए अपने रिजल्ट्स की घोषणा की।

2024-25 की पहली छमाही और जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान, कंपनी का रेवेन्यू क्रमशः 13 प्रतिशत और 6 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 14,627 करोड़ रुपये और 7,067 करोड़ रुपये हो गया। हाल ही में कंपनी ने गोपालपुर पोर्ट और एस्ट्रो ऑफशोर का अधिग्रहण पूरा किया, इसके अलावा दो नए बंदरगाह रियायत समझौतों पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने कहा कि वह 2024-25 के EBITDA मार्गदर्शन (17,000-18,000 करोड़ रुपये) के ऊपरी छोर को छूने के लिए अच्छी स्थिति में है। यह 2024-25 के लिए 460 MMT- 480 MMT के कार्गो वॉल्यूम मार्गदर्शन को दोहराता है।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के डायरेक्टर और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हम अपने परिचालन में निरंतर वृद्धि देखकर प्रसन्न हैं, हमारे मौजूदा बंदरगाहों ने मजबूत मात्रा में वृद्धि की है और गोपालपुर, विझिनजाम और कोलंबो में योजना के मुताबिक नई क्षमता वृद्धि की है। गुप्ता ने कहा कि तिमाही के दौरान, हमने अपने समुद्री बेड़े में भी विविधता लाई है, जिसमें 26 ऑफशोर सहायक जहाज शामिल हैं। हमारे लॉजिस्टिक्स बिजनेस ने भी मजबूत वृद्धि हासिल की है, रेक, वेयरहाउसिंग, एमएमएलपी और एग्री-सिलो में विस्तार के माध्यम से अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बढ़ाया है।

End Of Feed