Adani Group: अदाणी पावर लैंको अमरकंटक पावर का करेगी अधिग्रहण, NCLT से मिली मंजूरी

Adani Group: एलएपीएल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का संचालन करती है।इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पावर की संयुक्त परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 15,850 मेगावाट हो जाएगी।

अदाणी पावर

Adani Group:अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने 4,101 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (LAPL) का अधिग्रहण करने की योजना को मंजूरी दे दी है।लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड इस समय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता के तहत कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। उसके अधिग्रहण के लिए अदाणी पावर ने अपनी समाधान योजना पेश की थी। अदाणी पावर इस योजना के तहत नकद विचार के लिए एलएपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण एनसीएलटी का अनुमोदन मिलने की तारीख से 60 दिनों के भीतर 20 अक्टूबर, 2024 तक पूरा किया जाना है।

क्या करती है LAPL

एलएपीएल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का संचालन करती है।इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पावर की संयुक्त परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 15,850 मेगावाट हो जाएगी।

इसके अलावा अदाणी समूह के प्रवर्तक अंबुजा सीमेंट्स में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए नियमित समायोजन का हिस्सा है।एक सूत्र ने कहा कि प्रवर्तक सीमेंट बनाने वाली कंपनी में करीब सात करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) में बेचेंगे।पेशकश कीमत 600 रुपये प्रति शेयर है, जो बीएसई पर बृहस्पतिवार के बंद भाव 632.90 रुपये से पांच प्रतिशत कम है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज