अडाणी ने 2.15 अरब डॉलर के कर्ज को चुकाया, शेयर को गिरवी रखकर कभी लिया था Loan
गत 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है।
निवेशकों का विश्वास जीतने की कोशिश में अडानी ग्रुप
संकटग्रस्त अडाणी समूह ने रविवार को कहा कि उसने 31 मार्च की समय सीमा से पहले एक पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है, ताकि निवेशकों का विश्वास वापस जीता जा सके।
क्या कहा अडाणी ग्रुप ने
गत 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। एक बयान में, अडाणी समूह ने कहा कि उसने 2.15 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है जो कि समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गए ऋणों में से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भी भुगतान किया गया है।
पहले भी चुकाया था कर्ज
समूह की तरफ से यह बयान हाल में की गई उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उसने बताया था कि उसने समूह की चार कंपनियों में शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है। इसे अब बढ़ाकर 2.15 अरब डॉलर कर दिया गया है।
पैसों के स्त्रोत का विवरण नहीं
अडाणी समूह ने हालांकि ऋण चुकाने के लिए पैसे के स्रोत का विवरण नहीं दिया है, ये प्रवर्तकों द्वारा चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेचने के कुछ दिनों के भीतर आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited