Adani Total Gas Q4 results: नेट प्रॉफिट में 71% का उछाल, बढ़कर हुआ 168 रुपए
Adani Total Gas Q4 results: अडानी टोटल गैस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में समेकित नेट प्रॉफिट में 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.96 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की जबकि एक साल पहले यह 97.91 करोड़ रुपए थी।
अडानी टोटल गैस के नेट प्रॉफिट में जबरदस्त इजाफा
Adani Total Gas Q4 results: 30 अप्रैल को अडानी टोटल गैस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में समेकित नेट प्रॉफिट में 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.96 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की जबकि एक साल पहले यह 97.91 करोड़ रुपए थी। परिचालन से कंपनी का राजस्व Q4 में 1,258.37 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के 1,197.31 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में EBITDA 305 करोड़ रुपए थी, जो साल-दर-साल 49 प्रतिशत बढ़ रही है। वित्तवर्ष 2023-24 में कंपनी ने CNG स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 547 कर दी और वर्ष में 91 नए स्टेशन जोड़े।
अडानी टोटल गैस के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि हम कंप्रेस्ड बायोगैस, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रकिंग और माइनिंग (LTM) के लिए एलएनजी के क्षेत्रों में नए व्यावसायिक अवसर पैदा कर रहे हैं। तिमाही के दौरान, हमने मथुरा के बरसाना में भारत के सबसे बड़े विविधीकृत फीडस्टॉक-टू-सीबीजी प्लांट में से एक के पहले चरण को चालू किया और 23 राज्यों में अपने ई-मोबिलिटी फूटप्रिंट का विस्तार भी किया। LTM के साथ ये हमारे अगले बड़े विकास चालक हैं और हम इन नव-अवसरों के आसपास एक स्थायी व्यवसाय योजना को लगातार क्रियान्वित कर रहे हैं।
अडानी टोटल गैस के Q4 में कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 232 MMT थी, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। तिमाही में अडानी टोटल गैस की संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) मात्रा 121 MMT थी, जबकि पीएनजी मात्रा 72 MMT थी। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में नेटवर्क विस्तार के कारण वित्त वर्ष 2024 में CNG की मात्रा में साल-दर-साल 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited