फॉर्च्यून ब्रांड के मिले नकली प्रोडक्ट, अडाणी विल्मर ने पुलिस में की शिकायत

Adani Wilmar fortune: अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) ने अपने 'फॉर्च्यून (Fortune)' ब्रांड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने पर एक एक बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Adani Wilmar Fortune Fake Product Found

अडाणी विल्मर

Adani Wilmar fortune: अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) ने अपने 'फॉर्च्यून (Fortune)' ब्रांड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने पर एक एक बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अडाणी विल्मर, अडाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी है और यह अपने 'फॉर्च्यून' ब्रांड के जरिए एडिबल ऑयल सहित कई फूड प्रोडक्ट बेचती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडाणी विल्मर के अधिकारियों ने बाजार में नियमित सर्वे के दौरान यह कथित चोरी पकड़ी है।

छापे में मिले नकली प्रोडक्ट

Adani Wilmar ने कहा कि उसने इस बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में अपनी एजेंसी के जरिए गौतमबुद्ध नगर जिला के बादलपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अडाणी विल्मर ने यह भी बताया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी प्लेटफॉर्म के खिलाफ गोदाम पर छापा मारा, जिसमें भारी संख्या में 'फॉर्च्यून' ब्रांड नाम वाले नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए।

जब्त किए गए प्रोडक्ट में बिना ढक्कन वाली फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल (एक लीटर) की 126 बोतलें, 37 नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर) और फॉर्च्यून सरसों तेल (1 लीटर) की 16 बोतलें शामिल हैं।

सर्वे में मिली गड़बड़ी

अडाणी विल्मर के प्रवक्ता ने कहा, “हम बाजार में नकली उत्पादों के वितरण और उनसे ग्राहकों की सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की आशंका को लेकर बहुत चिंतित हैं।” कंपनी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी नकली उत्पादों के स्रोतों की पहचान करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन से बातचीत कर रही है। बयान के मुताबिक, कंपनी ने सर्वे में उत्पाद की गहन जांच शुरू की, जिसमें बैच कोड की गलत जानकारी, नकली क्यूआर कोड और विभिन्न पैकेजिंग मैटेरियल में बड़ी खामियां सामने आईं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited