फॉर्च्यून ब्रांड के मिले नकली प्रोडक्ट, अडाणी विल्मर ने पुलिस में की शिकायत

Adani Wilmar fortune: अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) ने अपने 'फॉर्च्यून (Fortune)' ब्रांड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने पर एक एक बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अडाणी विल्मर

Adani Wilmar fortune: अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) ने अपने 'फॉर्च्यून (Fortune)' ब्रांड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने पर एक एक बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अडाणी विल्मर, अडाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी है और यह अपने 'फॉर्च्यून' ब्रांड के जरिए एडिबल ऑयल सहित कई फूड प्रोडक्ट बेचती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडाणी विल्मर के अधिकारियों ने बाजार में नियमित सर्वे के दौरान यह कथित चोरी पकड़ी है।

संबंधित खबरें

छापे में मिले नकली प्रोडक्ट

संबंधित खबरें

Adani Wilmar ने कहा कि उसने इस बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में अपनी एजेंसी के जरिए गौतमबुद्ध नगर जिला के बादलपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अडाणी विल्मर ने यह भी बताया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी प्लेटफॉर्म के खिलाफ गोदाम पर छापा मारा, जिसमें भारी संख्या में 'फॉर्च्यून' ब्रांड नाम वाले नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed