Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर

Adani Group Shares: एफबीआई निदेशक क्रिस रे के इस्तीफे की घोषणा के बाद अडानी समूह के शेयरों में 9% का उछाल आया। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर और अन्य प्रमुख शेयरों में बढ़त देखी गई।

अडानी स्टॉक्स में तेजी।

Adani Group stocks: एफबीआई निदेशक क्रिस रे द्वारा अगले साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद भारतीय-अमेरिकी काश पटेल के संभावित नियुक्ति की खबर के साथ अडानी समूह के शेयरों में जोरदार उछाल आई। ट्रंप के संभावित इरादे को लेकर यह खबर आई है, जो रे के इस्तीफे के साथ एक नए राजनीतिक बदलाव को दर्शाती है। ट्रंप ने रे को 2017 में एफबीआई निदेशक नियुक्त किया था और अब वे इस पद पर भारतीय-अमेरिकी अधिकारी काश पटेल को लाने के इच्छुक हैं।

अडानी समूह के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल

एफबीआई निदेशक के इस्तीफे के कारण, ईटी के मुताबिक अडानी समूह के सभी शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 28,000 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। सबसे ज्यादा लाभ अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखा गया, जिनमें 9% की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद, अडानी पावर के शेयरों में 8% की बढ़त हुई, जो इंट्राडे आधार पर महत्वपूर्ण बढ़ोतरी थी। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में शामिल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई।

अडानी समूह के अन्य शेयरों में भी उछाल

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस और सांघी इंडस्ट्रीज जैसे अन्य प्रमुख शेयरों में भी 5% तक की बढ़त देखी गई। इस दौरान, अडानी समूह के शेयरों का बाजार पूंजीकरण बढ़ने से निवेशकों में सकारात्मक बढ़त देखने को मिली।

End Of Feed