ADB ने भारत की GDP ग्रोथ 6.4 रहने का अनुमान जताया,बोला-महंगाई में आई नरमी और बढ़ रहा है निवेश
ADB GDP Forecast For India:एडीबी ने कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अपने अनुमान को मामूली घटाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल में उसने मुद्रास्फीति के पांच प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था।
ADB INDIA GDP
ADB GDP Forecast For India:एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) के अनुमान को 6.4 प्रतिशत पर कायम रखा है।एडीबी ने एशियन विकास परिदृश्य (एडीओ) पर बुधवार को जारी अपने ताजा जुलाई के आकलन में कहा है कि ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता मांग में सुधार की वजह से उसने वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर सुस्ती से निर्यात घटने की स्थिति में यह अनुमान प्रभावित हो सकता है।भारतीय अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।संबंधित खबरें
महंगाई भी घटने की उम्मीद
एडीबी ने कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अपने अनुमान को मामूली घटाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल में उसने मुद्रास्फीति के पांच प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था। मुद्रास्फीति के संबंध में एडीबी ने कहा कि खाद्य और कच्चे तेल की कीमतें घटने के बाद मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से नीचे आ गई है।खुदरा मुद्रास्फीति 2022 में ज्यादातर समय छह प्रतिशत से ऊपर रही थी। जून, 2023 में यह घटकर 4.81 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।संबंधित खबरें
एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून और अन्य मौसमी कारक सामान्य रहने और भूराजनीतिक मोर्चे पर कोई और झटका नहीं लगने पर 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। अगले वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।एडीबी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत में ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता मांग में सुधार की उम्मीद है। उपभोक्ता विश्वास, शहरी बेरोजगारी तथा मोटरबाइक की बिक्री के आंकड़ों से यही संकेत मिल रहा है।संबंधित खबरें
निवेश में तेजी
रिपोर्ट कहती है कि निवेश वृद्धि मजबूत बनी हुई है। बैंक ऋण में बढ़ोतरी तथा घरों की मांग के आंकड़े यह दर्शाते हैं। इसे केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी से भी समर्थन मिला है। इसमें कहा गया है कि हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती से वस्तुओं का व्यापार प्रभावित हुआ है, जो अंतत: वृद्धि के लिए जोखिम बन सकता है।आपूर्ति पक्ष के बारे में इसमें कहा गया है कि इसे विनिर्माण से प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि उत्पादन की लागत कम हुई है।संबंधित खबरें
चीन का ऐसा रहेगा हाल
ताजा आकलन में एडीबी ने एशिया-प्रशांत के लिए 2024 में वृद्धि दर के अनुमान को मामूली घटाकर 4.7 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल में इसके 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।एडीबी ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था 2023 में पांच प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। चीन की अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर के अनुमान में बदलाव नहीं किया गया है। एडीबी का अनुमान है कि 2024 में चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रहेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited