ADB On India GDP Rate: एशियाई विकास बैंक को भारत में दिखा दम, बढ़ा GDP ग्रेथ रेट अनुमान

ADB On India GDP Rate: एशियाई विकास बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से अधिक 7.6 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि देखी गई, जिससे पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 7.7 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी हुई।

भारत की बढ़ेगी इकोनॉमी

ADB On India GDP Rate: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने दूसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के बाद चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। एशियाई विकास बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से अधिक 7.6 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि देखी गई, जिससे पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 7.7 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी हुई। आंकड़ों से साफ है कि मैन्युफैक्चरिंग, खनन, निर्माण तथा यूटिलिटी क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

संबंधित खबरें

क्यों बढ़ाया ग्रोथ रेट अनुमान

संबंधित खबरें

एशियन डेवलपमेंट आउटलुक दिसंबर 2023 के अनुसार विनिर्माण, खनन, निर्माण तथा यूटिलिटी सहित खासतौर पर औद्योगिक क्षेत्र में दोहरे अंकों में वृद्धि हुई है। समग्र रूप से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कृषि में अपेक्षा से थोड़ी धीमी गति से वृद्धि होने की उम्मीद है, लेकिन उद्योग जगत में अपेक्षा से कहीं अधिक मजबूत वृद्धि इसकी भरपाई कर देगी। इसलिए वृद्धि दर को बढ़ाया गया है। इसके लिए सितंबर में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.3 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed