L&T फाइनेंस को 12.5 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा ADB
ADB will give loan to L&T Finance : वित्त पोषण में एडीबी से 12.5 करोड़ डॉलर तक के कर्ज और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 12.5 करोड़ डॉलर का सहयोग शामिल है।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ वित्त पोषण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है।
ADB will give loan to L&T Finance : देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस ने भारत में ग्रामीण और छोटे कस्बों में, विशेष रूप से कर्ज लेने को इच्छुक महिलाओं को वित्तीय सहायता (वित्तपोषण) प्रदान करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 12.5 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वित्त पोषण में एडीबी से 12.5 करोड़ डॉलर तक के कर्ज और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 12.5 करोड़ डॉलर का सहयोग शामिल है। राशि का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा महिला उधारकर्ताओं के लिए आवंटित किया गया है, जबकि शेष राशि किसानों तथा सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के साथ-साथ नये दोपहिया वाहन खरीदने के लिए होगा।
एलएंडटी फाइनेंस के मुख्य वित्त अधिकारी (समूह) सचिन जोशी ने कहा, “एडीबी के साथ यह सहयोग सामाजिक जिम्मेदारी के हमारे बुनियादी मूल्यों के अनुरूप है...। इससे वित्तीय अंतर को पाटने और देश भर में समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के हमारे चल रहे प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।”
एडीबी की महानिदेशक (निजी क्षेत्र परिचालन विभाग) सुजैन गैबौरी ने कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी खेती किसानी में लगी हुई है, जो राष्ट्रीय आय में लगभग 50 फीसदी योगदान देती है। एलएंडटी फाइनेंस के साथ यह साझेदारी एडीबी को महिला उधारकर्ताओं तक पहुंच बनाने पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ व्यक्तिगत आजीविका और छोटे कारोबारियों को समर्थन देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited