L&T फाइनेंस को 12.5 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा ADB

ADB will give loan to L&T Finance : वित्त पोषण में एडीबी से 12.5 करोड़ डॉलर तक के कर्ज और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 12.5 करोड़ डॉलर का सहयोग शामिल है।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ वित्त पोषण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है।

ADB will give loan to L&T Finance : देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस ने भारत में ग्रामीण और छोटे कस्बों में, विशेष रूप से कर्ज लेने को इच्छुक महिलाओं को वित्तीय सहायता (वित्तपोषण) प्रदान करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 12.5 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वित्त पोषण में एडीबी से 12.5 करोड़ डॉलर तक के कर्ज और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 12.5 करोड़ डॉलर का सहयोग शामिल है। राशि का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा महिला उधारकर्ताओं के लिए आवंटित किया गया है, जबकि शेष राशि किसानों तथा सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के साथ-साथ नये दोपहिया वाहन खरीदने के लिए होगा।

एलएंडटी फाइनेंस के मुख्य वित्त अधिकारी (समूह) सचिन जोशी ने कहा, “एडीबी के साथ यह सहयोग सामाजिक जिम्मेदारी के हमारे बुनियादी मूल्यों के अनुरूप है...। इससे वित्तीय अंतर को पाटने और देश भर में समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के हमारे चल रहे प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।”

End Of Feed