Addictive Learning Technology IPO: एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 177 गुना सब्सक्राइब, जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Addictive Learning Technology Allotment Status: निवेशक आईपीओ की रजिस्ट्रार माशीतला सिक्योरिटीज (Maashitla Securities) की आधिकारिक वेबसाइट पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी का शेयर 30 जनवरी को लिस्ट होगा।

Addictive Learning Technology Allotment Status

एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ

मुख्य बातें
  • एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ हुआ बंद
  • मिला 177 गुना सब्सक्रिप्शन
  • जीएमपी है आईपीओ प्राइस से अधिक
Addictive Learning Technology Allotment Status: एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (LawSikho) के आईपीओ को इश्यू के लास्ट दिन तक कुल 177.27 सब्सक्राइब किया गया। कंपनी को आईपीओ में 42.97 लाख शेयरों के मुकाबले 76.17 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन मिले। आईपीओ के रिटेल कैटेगरी हिस्से को 279.85 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी को लगभग 385.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसी तरह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 9.23 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। एडिक्टिव लर्निंग के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 25 जनवरी 2024 को किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -

कहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक आईपीओ की रजिस्ट्रार माशीतला सिक्योरिटीज (Maashitla Securities) की आधिकारिक वेबसाइट पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी का शेयर 30 जनवरी को लिस्ट होगा।

क्या है प्रॉसेस

  • माशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर जाएं
  • पब्लिक इश्यू के पेज पर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से "एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड" चुनें
  • अपना पैन, एप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट नंबर चुनें और सेलेक्ट करें
  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें
  • अपने रिकॉर्ड के लिए अलॉटमेंट स्टेटस को डाउनलोड या प्रिंट करें

कितना है जीएमपी

एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 133-140 रु था, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (Grey Market Premium) 165 रु है। यानी ये लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited