अब VFX है असली हीरो, प्रभास-शाहरुख भी इसके बिन फीके,जानें कैसे हो रहा है कमाल

Adipurush Movie Review And Special Effects: VFX एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है, इसे विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) कहा जाता है। आज के दौर में VFX का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में किया जा रहा है। विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल होता है।

adipurush

आदिपुरुश में वीएफएक्स का हुआ है बेहतरीन इस्तेमाल

Adipurush Movie Review And Special Effects:इन दिनों बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की चर्चा है। निर्देशक ओम राउत ने सदियों से लोगों के मन में बसे रामायण की कहानी को आधुनिक अंदाज पेश की है। दर्शकों को भगवान राम, मां सीता, भक्त हनुमान से लेकर राक्षस रावण के नए रूप देखने को मिल रहे हैं। राउत ने इस फिल्म में भगवान राम की कहानी को आधुनिक अंदाज में दिखाने के लिए VFX का सहारा लिया है। यह वह तकनीकी है जो सुनहरे पर्दे पर चरित्र को लार्जर दैन लाइफ बना देती है। और कई ऐसे सीन वास्तविक अंदाज में पेश कर दिए जाते हैं, जिसका कल्पना करना आसान नहीं है।

क्या होता है VFX

VFX एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है, इसे विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) कहा जाता है। आज के दौर में VFX का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में किया जा रहा है। विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल होता है। और इसके जरिए न केवल किसी भी सीन को बेहतरीन बनाया जाता है बल्कि इससे प्रोडक्शन लागत भी कम कर ली जाती है। आसान शब्दों में कहें तो VFX के जरिए ऐसे विजुअल क्रिएट कर लिए जाते हैं जिन्हें रियल वर्ल्ड में क्रिएट करना असंभव है।

ये थी भारत की पहली फिल्म

भारतीय फिल्मों में सबसे पहले VFX का इस्तेमाल प्यार तो होना ही था फिल्म में किया गया था। वहीं इसे लोकप्रियता बाहुबली के बाद कहीं ज्यादा मिली। जिस तरह सिल्वर स्क्रीन पर दोनों फिल्मों को VFX के जरिए पेश किया गया। वह फिल्म की सफलता की एक बड़ी वजह बन गया। इसके बाद से तो अब भारतीय सिनेमा में यह प्रचलन शुरू हो गया है।

कैसे होती है शूटिंग

जिस सीन में VFX का इस्तेमाल करना होता है। उसके लिए सबसे पहले एक्टर के साथ नार्मल सीन की शूटिंग कर ली जाती है। शूटिंग करते समय पीछे की तरफ नीले या हरे रंग का पर्दा लगा दिया जाता है। इसके बाद एक्टर के साथ जो सीन क्रिएट करना होता है, उसे वीएफएक्स सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट किया जाता है। और सिल्वर स्क्रीन पर जो सीन दिखता है वह एकदम रियल दिखता है। एडिटिंग के दौरान उसमें स्पेशल इफेक्ट डाले जाते हैं।

आदिपुरुष में इस कंपनी ने बनाए हैं VFX

इंडिया टुडे के अनुसार आदिपुरुष के वीएफएक्स का काम एनवाई वीएफएक्सवाला (NY VFXwaala) ने कंपनी ने किया है। जिसके फाउंडर अजय देवगन और नवीन पॉल हैं। एनवाई वीएफएक्सवाला ने शाहरुख खान की दिलवाले, सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो और प्रभास की बाहुबली-2 के वीएफएक्स तैयार किए हैं। इसके अलावा अजय देवगन की तानाजी, दृश्यम और शिवाय के लिए अलावा रेड, सिम्बा, पद्मावत, भुज और आमिर खान की दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए भी एनवाई वीएफएक्सवाला ने वीएफएक्स बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited