अब VFX है असली हीरो, प्रभास-शाहरुख भी इसके बिन फीके,जानें कैसे हो रहा है कमाल

Adipurush Movie Review And Special Effects: VFX एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है, इसे विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) कहा जाता है। आज के दौर में VFX का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में किया जा रहा है। विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल होता है।

आदिपुरुश में वीएफएक्स का हुआ है बेहतरीन इस्तेमाल

Adipurush Movie Review And Special Effects:इन दिनों बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की चर्चा है। निर्देशक ओम राउत ने सदियों से लोगों के मन में बसे रामायण की कहानी को आधुनिक अंदाज पेश की है। दर्शकों को भगवान राम, मां सीता, भक्त हनुमान से लेकर राक्षस रावण के नए रूप देखने को मिल रहे हैं। राउत ने इस फिल्म में भगवान राम की कहानी को आधुनिक अंदाज में दिखाने के लिए VFX का सहारा लिया है। यह वह तकनीकी है जो सुनहरे पर्दे पर चरित्र को लार्जर दैन लाइफ बना देती है। और कई ऐसे सीन वास्तविक अंदाज में पेश कर दिए जाते हैं, जिसका कल्पना करना आसान नहीं है।

संबंधित खबरें

क्या होता है VFX

VFX एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है, इसे विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) कहा जाता है। आज के दौर में VFX का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में किया जा रहा है। विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल होता है। और इसके जरिए न केवल किसी भी सीन को बेहतरीन बनाया जाता है बल्कि इससे प्रोडक्शन लागत भी कम कर ली जाती है। आसान शब्दों में कहें तो VFX के जरिए ऐसे विजुअल क्रिएट कर लिए जाते हैं जिन्हें रियल वर्ल्ड में क्रिएट करना असंभव है।

संबंधित खबरें

ये थी भारत की पहली फिल्म

संबंधित खबरें
End Of Feed