बिड़ला खरीदते जा रहे मुंबई के महंगे घर, पहले 1,000 करोड़ में खरीदा इस बार दिए इतने अरब रुपये
Aditya Birla Bungalow: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी बीजीएच प्रॉपर्टीज ने मुंबई के पॉश इलाके में 220 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। ये सनी विले बंगला दक्षिण मुंबई के अपस्केल कारमाइकल रोड पर लगभग आधा एकड़ में फैला है।

बीजीएच प्रॉपर्टीज ने मुंबई के पॉश इलाके में 220 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा (सांकेतिक तस्वीर)
Aditya Birla Bungalow: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी बीजीएच प्रॉपर्टीज ने मुंबई के पॉश इलाके में 220 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। ये सनी विले बंगला दक्षिण मुंबई के अपस्केल कारमाइकल रोड पर लगभग आधा एकड़ में फैला है। ईटी के मुताबिक इसका कुल क्षेत्र 18,494.05 वर्ग फुट है और कवर किए गए गैरेज का क्षेत्रफल 190 वर्ग फुट है। इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अप्रैल, 2023 थी।
13.20 करोड़ रुपये की लगी स्टांप ड्यूटी
खरीदार ने इसके लिए 13.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। यह संपत्ति एर्नी खरशेदजी दुबाश की संपत्ति से हासिल की गई है, जो उनके वसीयतनामे आदि एन पालिया, डेरियस सोरब कंबट्टा, साइरस सोली नालसेठ, आदि हिरजी जहांगीर, चेतन महेंद्र शाह से लिए गई हैं।
मालाबार हिल में 1,001 करोड़ रुपये में खरीद चुके घर
इससे पहले 2021 में, मुंबई में सबसे बड़े संपत्ति सौदों में से एक में, राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में 1,001 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा था। रजिस्ट्रेशन 31 मार्च, 2021 को हुआ, वो आखिरी दिन जब महाराष्ट्र में आवास इकाइयों की बिक्री पर 3 प्रतिशत घटाया गया स्टांप शुल्क लागू था।
जटिया हाउस भी है लोकप्रिय
कुमार मंगलम बिड़ला 2015 में लिटिल गिब्स रोड, मालाबार हिल में प्रतिष्ठित जटिया हाउस को 425 करोड़ रुपये में खरीदा था। घर एक दो मंजिला बंगला था और इसमें कई खुली जगह और एक विशाल पार्किंग क्षेत्र होने का दावा किया गया था। 25,000 वर्ग फुट में निर्मित, घर होमी भाभा के घर से सिर्फ एक पत्थर फेंकने की दूरी पर है जो 2014 में 372 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gurgaon Trump Towers : लॉन्च होते ही बिके ट्रंप टावर के अल्ट्रा-लक्जरी फ्लैट्स, 125 करोड़ का है पेंटहाउस

अपस्ट्रीम सेक्टर में में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर JWG की रिपोर्ट जारी, MoPNG को नीतिगत सुधारों की सिफारिश

Suzlon Energy Share: सुजलॉन के शेयर में तेजी, नए ऑर्डर मिलने समेत इन 4 कारणों से मिल रहा सहारा

Gold-Silver Price Today 13 May 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का रेट

Education Loan: विदेश में पढ़ाई करने के लिए कैसे मिलता है लोन, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited