Aditya Birla Vs Tata Group: टाटा-बिड़ला-अंबानी में छिड़ेगी जंग, सोना-चांदी जवाहरात के लिए आए आमने-सामने

Aditya Birla Group jewelery Brand Indriya: समूह ने अगले पांच साल में आभूषण क्षेत्र के टॉप तीन रिटेल सेलर में शामिल होने का टारगेट सेट किया है। ग्रुप ने आभूषण ब्रांड 'इंद्रिय' की शुरुआत की है। कंपनी इस बिजनेस के लिए 6.7 लाख करोड़ रुपये भारतीय आभूषण बाजार में लगाएगी।

Aditya Birla Group Jewellery Business Tata Ambani

तनिष्क, इंद्रिय और रिलायंस ज्वेल्स के बीच काटे की टक्कर।

Aditya Birla Group enter jewelery segment with Indriya: आदित्य बिड़ला समूह ने ज्वेलरी बिजनेस में एंटी की है। इसके लिए ग्रुप ने आभूषण ब्रांड 'इंद्रिय' की शुरुआत की है। यह इस बिजनेस के लिए 6.7 लाख करोड़ रुपये भारतीय आभूषण बाजार में लगाएगी। ग्रुप ने आभूषण कारोबार के दुकानों के नेटवर्क बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये तय किए हैं। इसके साथ ही समूह ने अगले पांच साल में आभूषण क्षेत्र के शीर्ष तीन खुदरा विक्रेताओं में शामिल होने का लक्ष्य रखा है। बिजनेस आउटरीच वेबसाइट के मुताबिक भारत के मौजूदा टॉप-3 ज्वेलरी बिजनेस में एक्टिव कंपनियों में तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड शामिल हैं। क्योंकि तनिष्क टाटा का ब्रांड है ऐसे में टाटा और बिड़ला के ज्वेलरी ब्रांड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

इंद्रिय ब्रांड के चार स्टोर इन शहरों में होंगे

इंद्रिय ब्रांड के चार स्टोर तीन शहरों- दिल्ली, इंदौर और जयपुर में खोले जाएंगे। समूह की योजना छह महीने के भीतर 10 से अधिक शहरों में इसका विस्तार करने की है। बयान के मुताबिक, समूह अपने मजबूत ब्रांड इक्विटी और बाजार की गहरी जानकारी का लाभ उठाते हुए अपने उपभोक्ता पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहा है।

20 सालों से फैशन इंडस्टी में आदित्य बिड़ला ग्रुप एक्टिव

ब्रांडेड आभूषण खंड में 'इंद्रिय' के साथ कदम रखने के बाद आदित्य बिड़ला समूह बाजार के अगुवा ब्रांड टाटा समूह के तनिष्क और रिलायंस के स्वामित्व वाले ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह प्रवेश समूह के लिए एक स्वाभाविक विस्तार है, जो पिछले 20 वर्षों से फैशन खुदरा और जीवनशैली उद्योग में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited