Aditya Birla Group: आदित्य बिड़ला ग्रुप की मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार, हिंडाल्को, ग्रासिम ने किया कमाल

Aditya Birla Group:ग्रासिम का पिछले तीन वर्षों में मार्केट कैप दोगुना होकर 19 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। वहीं हिंडाल्को का मार्केट कैप दो साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है।बयान के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने भी एक साल में अपना मार्केट कैप लगभग तीन गुना बढ़ाया है।

आदित्या बिड़ला ग्रुप मार्केट कैप

Aditya Birla Group:आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों का संयुक्त रूप से मार्केट कैप शुक्रवार को 100 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। इस उपलब्धि के बाद समूह की कंपनियों का बीएसई पर संयुक्त बाजार वैल्युएशन 8.51 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।समूह की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हिंडाल्को, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, टीसीएनएस क्लोदिंग, आदित्य बिड़ला मनी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सेंचुरी एंका और पिलानी इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। वोडाफोन आइडिया की 18,000 करोड़ रुपये की फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) की सफलता के बाद आदित्य बिड़ला समूह के अधिकांश शेयरों की रि-रेटिंग की गई है।

समूह की कंपनियों में बेस्ट कौन

आदित्य बिड़ला समूह ने एक बयान में कहा कि समूह के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी ने बाजार के मानक सूचकांकों सेंसेक्स एवं निफ्टी को सालाना आधार पर एक साल, तीन साल और पांच साल की समय सीमा में पीछे छोड़ दिया है।बयान के मुताबिक, एक साल और तीन साल की अवधि में अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में भी समूह की बाजार पूंजी में वृद्धि एसएंडपी की तुलना में दोगुनी रही है।

ग्रासिम का पिछले तीन वर्षों में मार्केट कैप दोगुना होकर 19 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। वहीं हिंडाल्को का मार्केट कैप दो साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है।बयान के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने भी एक साल में अपना मार्केट कैप लगभग तीन गुना बढ़ाया है। इसी तरह सेंचुरी टेक्सटाइल्स ने सिर्फ एक साल में ही अपना मार्केट कैप लगभग तीन गुना बढ़ाया है।

End Of Feed