Ullu Digital IPO: एडल्ट कंटेंट स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Ullu Digital ला रहा IPO, ₹150 करोड़ के इश्यू के लिए जमा कराए ड्राफ्ट पेपर

Ullu Digital IPO: अभी तक देश का सबसे बड़ा एसएमई IPO 105 करोड़ रुपये जुटाने वाला स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का है।

उल्लू डिजिटल IPO

Ullu Digital IPO: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी IPO से 135-150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। यदि उल्लू डिजिटल को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा एसएमई IPO हो सकता है।

संबंधित खबरें

अभी तक देश का सबसे बड़ा एसएमई IPO 105 करोड़ रुपये जुटाने वाला स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का है। चित्तौड़गढ़ के डेटा के मुताबिक, इसके बाद 101.6 करोड़ रुपये जुटाने वाले आशका हॉस्पिटल्स, 97-97 करोड़ रुपये जुटाने वाले बावेजा स्टूडियोज और खजांची ज्वैलर्स, 94.7 करोड़ रुपये जुटाने वाले वाइज ट्रैवल इंडिया के IPO हैं।

संबंधित खबरें

कौन है Ullu का मालिक

कंपनी के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं। वर्तमान में विभू और मेघा अग्रवाल के पास उल्लू में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास है। उल्लू डिजिटल, उल्लू ऐप/वेबसाइट के जरिए विभिन्न तरह का एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट उपलब्ध कराता है। इसमें वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और शो शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed