IPO Update: एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इन दो कंपनियों के इश्यू को सेबी की मंजूरी
IPO Update: शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। वहीं निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और पारस हेल्थकेयर लिमिटेड को आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है।
आईपीओ अपडेट
IPO Update:शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 25 अक्टूबर को खुलने वाले अपने 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया है।एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 4,180 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। यह निर्गम 29 अक्टूबर को बंद होगा।
निवेशक कैसे लगा सकेंगे बोली
कंपनी ने कहा कि आईपीओ का प्राइस बैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और निवेशक न्यूनतम 32 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 32 के गुणक में बोली लगा सकते हैं।कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और कुछ बकाया कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।एफकॉन्स बुनियादी ढांचा क्षेत्र के पांच कारोबारी खंडों में काम करती है, जिसमें समुद्री और औद्योगिक, भूतल परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, जलविद्युत और भूमिगत के साथ तेल और गैस शामिल हैं।
इन आईपीओ को सेबी की मंजूरी
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और पारस हेल्थकेयर लिमिटेड को आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में काम करती है, जबकि पारस हेल्थकेयर लिमिटेड ‘पारस हेल्थ’ ब्रांड के तहत अस्पताल श्रृंखला चलाती है।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की नए शेयर जारी कर और बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। दूसरी ओर पारस हेल्थकेयर आईपीओ से 400 करोड़ रुपये तक जुटाना चाह रही है।दोनों कंपनियों ने जुलाई-अगस्त के दौरान भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited