Afcons Infra Listing Price: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, 7% नुकसान के साथ हुआ लिस्ट

Afcons Infrastructure IPO Listing Price: आज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो गया। कंपनी ने लिस्टिंग पर नुकसान करा दिया। BSE पर इसका शेयर IPO के फाइनल प्राइस 463 रु के मुकाबले 7.12 फीसदी की गिरावट के साथ 430.05 रु पर लिस्ट हुआ।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर हुआ लिस्ट
  • शेयर ने की कमजोर शुरुआत
  • 7% नुकसान के साथ शुरुआत

Afcons Infrastructure IPO Listing Price: आज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो गया। कंपनी ने लिस्टिंग पर नुकसान करा दिया। BSE पर इसका शेयर IPO के फाइनल प्राइस 463 रु के मुकाबले 7.12 फीसदी की गिरावट के साथ 430.05 रु पर लिस्ट हुआ। हालांकि लिस्टिंग प्राइस से शेयर ने थोड़ी रिकवरी की है। करीब सवा 10 बजे ये लिस्टिंग प्राइस (430.05 रु) से 19.95 रु या 4.64 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 450 रु पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें -

NSE पर कितनी गिरावट के साथ हुई लिस्टिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 7.99 प्रतिशत के डिस्काउंट या नुकसान के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 3 नवंबर को केवल 5 रु था।

End Of Feed