Afcons Infrastructure IPO Listing: 4 नवंबर को होगी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग, चेक करें कितना है GMP

Afcons Infra IPO GMP: शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी। इसका जीएमपी गिरकर सिर्फ 5 रु रह गया है।

5 रु रह गया एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का GMP

मुख्य बातें
  • सोमवार को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग
  • जीएमपी गिरकर रह गया 5 रु
  • 440-463 रु है प्राइस बैंड

Afcons Infrastructure IPO GMP: शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ को रिटेल निवेशकों की ओर से बहुत कमजोर रेस्पॉन्स मिला। अब आवेदक एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ लिस्टिंग की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है। जिन लोगों को शेयर मिले हैं, उनकी नजर दो ही चीजों पर है, पहली GMP और दूसरी लिस्टिंग।

ये भी पढ़ें -

कितना चल रहा है जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 440-463 रु है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी केवल 5 रु है। यानी यदि आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 463 रु फिक्स होता है, तो इसकी लिस्टिंग 468 रु पर हो सकती है। निवेशकों को मुश्किल से लिस्टिंग पर 1 फीसदी रिटर्न मिलेगा।

End Of Feed