शेयर मार्केट में 6 दिनों की गिरावट पर आज लगा ब्रेक, सेंसेक्स 585 अंक उछलकर बंद; हरियाणा इलेक्शन सहित ये 4 फैक्टर ने दिलाई बढ़त

Share Market Rise on 8 October: आज सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81,634.81 पर और निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 25,013.20 पर बंद हुआ। ऐसे में वो कौन से फैक्टर रहे जिनसे आज शेयर बाजार में जान आ गई। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आज का शेयर बाजार।

Share Market 8 October: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच 8 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। लगातार छह सत्रों की गिरावट के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी में फिर से जान आ गई। आज सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81,634.81 पर और निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 25,013.20 पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑयल और गैस तथा ऑटो सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, मेटल सेक्टर दबाव से उबरने के लिए संघर्ष करता रहा और 8 अक्टूबर को लाल निशान में बंद हुआ।

निफ्टी पर ट्रेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम टॉप बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व गिरावट वाले शेयर रहे। बीएसई मिडकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 2.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।

आज शेयर बाजार में बढ़त के 4 कारण

एफआईआई के लगातार बिकवाली और भू-राजनीतिक तनाव के कारण लगातार छह सत्रों में गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार में तेजी देखने मिली। यहां हम आपको आज के बढ़त के 4 कारणों के बारे में बता रहे हैं।

End Of Feed