Adani Ports Share: अडानी पोर्ट्स ने की 3350 करोड़ की ये डील; अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Adani Ports Share Price Target: अडानी पोर्ट्स ने गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 95% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण मौजूदा शेयरधारकों, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड से किया गया था। ऐसे में डानी पोर्ट्स के शेयर में इसका क्या असर पड़ेगा, ब्रोकरेज ने कितना टारगेट दिया चलिए जानते हैं।

अडानी पोर्ट्स।

Adani Ports Share Price Target: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 95% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण मौजूदा शेयरधारकों, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड से किया गया था। मार्च में, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने शापूरजी पालोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड से 1,349 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओडिशा में गोपालपुर पोर्ट्स में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है।

एपीएसईजेड-गोपालपुर बंदरगाह अधिग्रहण लागत

गोपालपुर पोर्ट्स में शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) की कंपनी एसपी पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 56 फीसदी हिस्सेदारी है और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) की 44 फीसदी हिस्सेदारी है। नियामकीय फाइलिंग में एपीएसईजेड ने कहा कि उसने एसपी ग्रुप की पूरी 56 फीसदी हिस्सेदारी और ओएसएल से 39 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौते किए हैं। फाइलिंग में कहा गया है कि ओएसएल 5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम भागीदार के रूप में बनी रहेगी।

एपीएसईज़ेड ने यह भी खुलासा किया कि 95 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी मूल्य 1,349 करोड़ रुपये है, जिसका मूल्य 3,080 करोड़ रुपये है।

End Of Feed