अमिताभ बच्चन के बाद इस कंपनी पर फिदा हुईं माधुरी दीक्षित, IPO से पहले ही खरीदे करोड़ों के शेयर

Madhuri Dixit Swiggy: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बाद स्टार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) ने पूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी के शेयर खरीदे। यह बड़े आईपीओ के साथ स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होने वाली है।

बिग बी के बाद माधुरी दीक्षित ने भी खरीदे स्विगी के शेयर

Madhuri Dixit Swiggy: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बाद बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) ने फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी के शेयर खरीदे हैं। इसका आईपीओ आने वाला है। मनीकंट्रोल के मुताबिक दीक्षित ने Innov8 के संस्थापक रितेश मलिक के साथ सेकेंडरी मार्केट में शेयर खरीदे हैं, जो एक को-वर्किंग स्पेस प्लेयर है, जिसका स्वामित्व अब Oyo के पास है। दीक्षित और मलिक ने मिलकर 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो न्यूनतम निवेश साइज भी था। प्रत्येक ने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया और स्विगी में बराबर के शेयरहोल्डर बन गए। ये दोनों आमतौर पर माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने के साथ मिलकर निवेश करते है।

स्विगी के प्रत्येक शेयर के लिए दिए 345 रुपये

स्विगी के निवेश बैंकर Avendus द्वारा आसान किए गए लेनदेन के जरिये सेकेंडरी मार्केट से शेयर खरीदे। सेकेंडरी ट्रांजैक्शन वह होता है, जिसमें कोई मौजूदा निवेशक किसी कंपनी में अपने शेयर किसी नए निवेशक को सीधे कंपनी की भागीदारी के बिना बेचता है। मनीकंट्रोल के मुताबिक दीक्षित ने स्विगी के प्रत्येक शेयर के लिए 345 रुपये का भुगतान किया। स्विगी ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होने वाली है स्विगी

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी इस साल के अंत में 1.4 अरब डॉलर (11,664 करोड़ रुपये) के बड़े आईपीओ के साथ स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होने वाली है, जिसे हाल ही में आगे बढ़ाया भी गया था। स्विगी का राजस्व वित्त वर्ष 23 में 8,265 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 11,247 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान, वर्ष के दौरान खर्चों पर मजबूत नियंत्रण की मदद से इसका घाटा 4,179 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत घटकर 2,350 करोड़ रुपये रह गया। इसकी तुलना में ज़ोमैटो का राजस्व 12,114 करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 24 में 351 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

End Of Feed