Byju's advisory board: रजनीश कुमार, मोहनदास पई इस साल बायजू के सलाहकार बोर्ड से हटेंगे, आपसी सुलह से कंपनी ने लिया फैसला

Byju's advisory board: रजनीश कुमार और मोहनदास पई ने एडवायजरी काउंसिल छोड़ने का फैसला TLPL के फाउंडर्स के साथ चर्चा करने के बाद किया है। रजनीश कुमार SBI के पूर्व चेयरमैन और मोहनदास पई इंफोसिस के पूर्व फाइनेंशियल ऑफिसर (वित्तीय अधिकारी) हैं।

yju's advisory board end of tenure this year Rajnish Kumar, Mohandas Pai step down

Byju's advisory board: थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर रजनीश कुमार और मोहनदास पई अपने कांट्रेक्चुअल एग्रीमेंट को रिन्यू नहीं करेंगे। दोनों का कॉन्ट्रैक्ट 30 जून 2024 को खत्म हो रहा है। थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड बायजूस की पैरेंट कंपनी है। बायजूस ने बयान जारी कर कहा कि रजनीश कुमार और मोहनदास पई ने एडवायजरी काउंसिल छोड़ने का फैसला TLPL के फाउंडर्स के साथ चर्चा करने के बाद किया है। रजनीश कुमार SBI के पूर्व चेयरमैन और मोहनदास पई इंफोसिस के पूर्व फाइनेंशियल ऑफिसर (वित्तीय अधिकारी) हैं।

अभी Byju's ने नकदी के संकट से जूझ रही है। साथ ही कंपनी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में अपने स्टेकहोल्डर्स के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

बायजू पर मुसीबतों का पहाड़

कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए अधिक व्यक्तिगत ऋण लिया है। इस बीच, हाल ही में समाप्त हुए राइट्स इश्यू से जुटाई गई धनराशि एनसीएलटी के आदेश के अनुसार, उपरोक्त उल्लिखित मामले के निपटान तक एक एस्क्रो खाते में बंधी हुई है। कम से कम सात विक्रेताओं ने अपना बकाया वसूलने के लिए बायजू पर एनसीएलटी में मुकदमा दायर किया है।

End Of Feed