2000 के नोट वापस लेने का फैसला क्या हुआ, सर्कुलेशन से गायब हो गई 36,492 करोड़ की करेंसी, जानिए पूरा झोल

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार सर्कुलेशन में बकाया करेंसी (Currency In Circulation) या सीआईसी (CIC) 26 मई को 34.4 लाख करोड़ थी, जो हफ्ते भर में 36,492 करोड़ की गिरावट को दर्शाता है।

Currency in Circulation Declined

2000 के नोट वापस लेने से करेंसी सर्कुलेशन में गिरावट

मुख्य बातें
  • करेंसी सर्कुलेशन में आई गिरावट
  • 26 मई को 34.4 लाख करोड़ करेंसी चलन में
  • 2000 के नोट वापस लेने के चलते गिरावट
Currency in Circulation Declined : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में 2000 रु के नोट (Rs 2000 Note) वापस लेने का ऐलान किया। इसके साथ ही लोगों को दो ऑप्शन दिए गए कि या तो वे 2000 के नोट बदलवा लें या उन्हें जमा करा दें। मगर आरबीआई के 2,000 के नोटों को वापस लेने के सिर्फ एक हफ्ते बाद करेंसी सर्कुलेशन में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। दरअसल एक हफ्ते में करेंसी सर्कुलेशन में 36492 करोड़ रु की कमी आई है। ऐसा संभवत: बैंकों में जमा हो रहे नोटों के चलते हो रहा है।
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार सर्कुलेशन में बकाया करेंसी (Currency In Circulation) या सीआईसी (CIC) 26 मई को 34.4 लाख करोड़ थी, जो हफ्ते भर में 36,492 करोड़ की गिरावट को दर्शाता है। सीआईसी में गिरावट बैंकिंग सिस्टम से पैसे के लीकेज का भी संकेत है। यानी पैसा बैंकों में पहुंच रहा है।

सिस्टम से निकल गए 36000 करोड़

ईटी की रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) मदन सबनवीस के हवाले से कहा गया है कि रिजर्व मनी और सीआईसी में कमी एक साफ संकेत है कि लगभग 36,000 करोड़ रुपये की राशि ऐसी है जिसे एक्सचेंज किया गया है और सिस्टम से वापस ले लिया गया है।

2000 के कितने थे नोट

सर्कुलेशन में 3.6 लाख करोड़ रु के 2,000 के नोटों में से, जानकारों ने अनुमान लगाया था कि 50,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ की राशि बैंकिंग सिस्टम में आ सकती है। विश्लेषकों के मुताबिक आरबीआई के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए, बैंकिंग सिस्टम में आने वाले पैसों की मात्रा अनुमान लगाई गई लिमिट से अधिक है।

30 सितंबर के बाद भी होंगे लीगल टेंडर

केंद्रीय बैंक ने कहा था कि लोग 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में 2000 के नोट जमा या बदल सकते हैं। मगर बाद में आरबीआई गवर्नर ने स्पष्ट किया कि 2000 के नोट 30 सितंबर के भी लीगल टेंडर रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited