2000 के नोट वापस लेने का फैसला क्या हुआ, सर्कुलेशन से गायब हो गई 36,492 करोड़ की करेंसी, जानिए पूरा झोल

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार सर्कुलेशन में बकाया करेंसी (Currency In Circulation) या सीआईसी (CIC) 26 मई को 34.4 लाख करोड़ थी, जो हफ्ते भर में 36,492 करोड़ की गिरावट को दर्शाता है।

2000 के नोट वापस लेने से करेंसी सर्कुलेशन में गिरावट

मुख्य बातें
  • करेंसी सर्कुलेशन में आई गिरावट
  • 26 मई को 34.4 लाख करोड़ करेंसी चलन में
  • 2000 के नोट वापस लेने के चलते गिरावट

Currency in Circulation Declined : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में 2000 रु के नोट (Rs 2000 Note) वापस लेने का ऐलान किया। इसके साथ ही लोगों को दो ऑप्शन दिए गए कि या तो वे 2000 के नोट बदलवा लें या उन्हें जमा करा दें। मगर आरबीआई के 2,000 के नोटों को वापस लेने के सिर्फ एक हफ्ते बाद करेंसी सर्कुलेशन में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। दरअसल एक हफ्ते में करेंसी सर्कुलेशन में 36492 करोड़ रु की कमी आई है। ऐसा संभवत: बैंकों में जमा हो रहे नोटों के चलते हो रहा है।

संबंधित खबरें

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार सर्कुलेशन में बकाया करेंसी (Currency In Circulation) या सीआईसी (CIC) 26 मई को 34.4 लाख करोड़ थी, जो हफ्ते भर में 36,492 करोड़ की गिरावट को दर्शाता है। सीआईसी में गिरावट बैंकिंग सिस्टम से पैसे के लीकेज का भी संकेत है। यानी पैसा बैंकों में पहुंच रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed